विधिक हिंदी भाषा मंडल जिसे पहले हिंदी मंच समिति के नाम से जाना जाता था, की स्थापना वर्तमान दशक के प्रारंभ में हुई थी। इसने हिंदी मंच की कार्यक्रम श्रृंखला में हिंदी मूट कोर्ट प्रतियोगिता जैसी मूल्यवान कड़ी को जोड़ा। पूर्व में हिंदी मंच ने 3 पुस्तकें (नृत्य रागिनी, चित्र-चित्रण का सार और सांस्कृतिक संवाद) प्रकाशित की थीं। हिंदी मंच का नेतृत्त्व अब एमिटी लॉ स्कूल के प्रवक्ता व जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के शोधकर्ता डॉ. प्रेमपाल के हाथों में है । उनकी अध्यक्षता में यह पहली बार हुआ कि एमिटी लॉ स्कूल के लगभग 1400 छात्रों ने विदेशी भाषाओं को चुनने की बजाय हिंदी भाषा को अपने विषय के रूप में चुना है । हिंदी मंच प्रति वर्ष हिंदी मूट कोर्ट प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, राष्ट्रीय हिंदी दिवस, अंतर्राष्ट्रीय हिंदी दिवस, कवि सम्मेलन, उद्भव 2024 आदि का आयोजन करता है। उल्लेखनीय है कि हिंदी मंच के गठन के पीछे हमारा उद्देश्य हिंदी के साथ-साथ भारत की अन्य भाषाओं की संवैधानिक स्थिति और न्याय प्रक्रिया को मजबूत बनाना है ।
भारत में तेजी से बुनियादी ढांचे का विकास हो रहा है, ऐसे में अत्यंत आवश्यक है कि भारतीय क़ानूनी ढांचे में हुए बुनियादी परिवर्तनों को देश का प्रत्येक नागरिक जाने व समझे और ऐसे में हमें एक ऐसी भाषा का चुनाव करना पड़ेगा जो भारत के बहुसंख्यक समुदाय की भाषा हो । इस संबंध में हमें हिंदी भाषा ही एकमात्र भाषा दिखाई देती है, किंतु यह भी सत्य है कि अधिकतम क़ानूनी कार्यवाहियों और देश के उच्चतर समुदायों की भाषा अंग्रेजी है । यहाँ तक कि उच्चतम न्यायालय भी अंग्रेजी भाषा में सहज अनुभूत करता है । इसलिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय ‘क्या क़ानूनी हिंदी का विस्तार भारत के अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाने का सर्वोत्तम माध्यम है ?’ स्वतः महत्वपूर्ण हो उठता है । हमें पूर्ण विश्वास है कि विश्वविद्यालयी स्तर का यह कार्यक्रम अवश्य ही वाद-विवाद प्रतियोगिता के नए आयाम सृजित करेगा ।
यह वाद-विवाद प्रतियोगिता हाइब्रिड मोड में दो दिवसीय कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रारंभिक दौर ऑनलाइन मोड में और अंतिम दौर ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद समापन समारोह होगा ।
वाद-विवाद प्रतियोगिता-2024 में किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान का कोई भी छात्र प्रतिभागी हो सकता है
प्रारंभिक दौर 10 सितंबर को ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा, जबकि सेमीफाइनल और अंतिम दौर 12 सितंबर को एमिटी लॉ स्कूल, नोएडा में ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।
संरचना:मॉडरेटर विषय का परिचय देंगे, तथा हाल के न्यायिक और विधायी घटनाक्रमों के आलोक में इसकी प्रासंगिकता के बारे में बताएंगे। बहस के नियमों और प्रारूप की रूपरेखा बताई जाएगी।
प्रतिभागियों का परिचय: प्रत्येक प्रतिभागी संक्षेप में अपना परिचय देंगे तथा विषय पर अपना सामान्य रुख बताएंगे, तथा अपनी स्थिति के लिए प्रारंभिक संदर्भ प्रदान करेंगे, अर्थात, वे 3 मिनट तक अपनी इच्छानुसार प्रस्ताव के पक्ष या विपक्ष में अपने विचार रखेंगे; तत्पश्चात श्रोतागण अथवा निर्णायक मंडल प्रतिभागी से कोई दो प्रश्न पूछ सकते हैं ।
निष्कर्ष और गणना: निर्णायक मंडल प्रतिभागियों का मूल्यांकन उनकी स्पष्टता, प्रासंगिकता और प्रेरक क्षमता के आधार पर करेगा । प्रत्येक श्रेणी से उच्चतम अंक प्राप्त कुल 16 प्रतिभागी ही सेमीफाइनल दौर में पहुंचेंगे।
तारीख:12 सितम्बर
तरीका: ऑफलाइन मोड
समय: दोपहर 12 बजे
सेमीफाइनल से शीर्ष 2 प्रतिभागी राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेंगे । प्रतिभागी पक्ष या विपक्ष में अपने विचार रखेंगे । इसकी सूचना प्रतियोगिता के अंतिम दौर से आधे घंटे पहले प्रतिभागियों को दी जाएगी । प्रत्येक प्रतिभागी को अंतिम दौर में अपने विचार हेतु 5 मिनट दिए जाएंगे । उल्लेख्य है कि आयोजन समिति का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होगा और आयोजन समिति द्वारा अधिसूचित किए जाने तक कोई परिवर्तन मान्य नहीं होगा ।
प्रतिभागियों का मूल्यांकन निम्नलिखित बिंदुओं पर किया जाएगा:
क्र.सं. |
मानदंड |
निशान |
1 |
बोलने की कुशलताएं |
20 मार्क्स |
2 |
अनुसंधान एवं ज्ञान |
20 मार्क्स |
3 |
संगठन एवं संरचना |
20 मार्क्स |
4 |
वितरण एवं संरचना |
20 मार्क्स |
5 |
शारीरिक भाषा और प्रस्तुति |
20 मार्क्स |
|
कुल |
100 मार्क्स |
पंजीकरण लिंक:
पंजीकरण शुल्क: 500/प्रतिभागी {गैर-एमिटीयन के लिए 500 + 18% जीएसटी}
याद रखने योग्य महत्वपूर्ण तिथियाँ
पंजीकरण प्रारंभ |
15 अगस्त 2024 |
पंजीकरण की अंतिम तिथि |
07 सितंबर 2024 |
प्रतियोगिता का प्रारंभ |
10 सितंबर 2024 |
सेमी-फाइनल और फाइनल दौर |
12 सितंबर 2024 |
परिणामों की घोषणा |
12 सितंबर 2024 |
• सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र
• प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को मेरिट प्रमाण पत्र और ट्रॉफी
➢विजेता:ट्रॉफी + योग्यता प्रमाण पत्र
➢प्रथम रनर अप:ट्रॉफी + योग्यता प्रमाण पत्र
याद रखने योग्य महत्वपूर्ण तिथियाँ
पंजीकरण प्रारंभ |
15 अगस्त 2024 |
पंजीकरण की अंतिम तिथि |
07 सितंबर 2024 |
प्रतियोगिता का प्रारंभ |
10 सितंबर 2024 |
सेमी-फाइनल और फाइनल दौर |
12 सितंबर 2024 |
परिणामों की घोषणा |
12 सितंबर 2024 |
आयोजन टीम
संरक्षक-इन-चीफ
डॉ. अशोक के. चौहान
संस्थापक अध्यक्ष एमिटी एजुकेशन ग्रुप
संरक्षक
डॉ. अतुल चौहान
चांसलर, एमिटी यूनिवर्सिटी
सह-संरक्षक
प्रो. (डॉ.) बलविंदर शुक्ला
कुलपति
एमिटी यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश
प्रो. (डॉ.) डी.के. बंद्योपाध्याय
अध्यक्ष एमिटी लॉ स्कूल
निदेशक प्रो.(डॉ.) शेफाली रायज़ादा
एमिटी लॉ स्कूल
एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा
वाद-विवाद प्रतियोगिता अध्यक्ष
प्रो. (डॉ.) आदित्य तोमर
(अतिरिक्त निदेशक/संयुक्त एचओआई, एएलएसएन)
संकाय संयोजक
डॉ. प्रेमपाल और डॉ. प्रियंका गुप्ता
सुश्री शिवांगी त्रिपाठी एवं श्री हिमांशु वार्ष्णेय
छात्र आयोजन टीम
आयुषी(अध्यक्ष) एवं साहिल गुप्ता (उपाध्यक्ष)
रोहित ग्रोवर(महासचिव) एवं अनुष्का त्यागी (कोषाध्यक्ष)